पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीठ में अचानक दर्द उठा। सभा के बाद उन्हे पुलिस जवान और कार्यकर्ताओं की मदद से कार तक पहुंचाया गया। उसके बाद वो हेलिकाप्टर से पटना रवाना हो गये।
अरिरया में आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पीठ में अचानक दर्द उठा। उन्हे कार्यकर्ता और पुलिस जवान की मदद से किसी तरह पहले कार और फिर हेलीकाप्टर में बैठाया गया और पटना रवाना कर दिया गया।
बिहार में शिक्षा विभाग और राजभवन में टकराव मामले में ACS केके पाठक को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
अबतक कर चुके है 97 सभाएं
तेजस्वी यादव शुक्रवार तक 97 सभाएं कर चुके है। मुकेश सहनी के साथ लगातार वो हेलीकाप्टर से पूरे बिहार में घूम घूम कर सभाएं कर रहे है। लगातार सभा करने और हेलीकाप्टर पर सवारी करने की वजह से उनके पीठ में दर्द उठा हुआ। उन्होने अपने सभा के दौरान कहा भी था कि उन्होने हेलीकाप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है, वो लगातार मुकेश सहनी के साथ सभा कर रहे है। वही एनडीए की ओर से 50 से ज्यादा हेलीकाप्टर उड़ रहा है, लेकिन उनका एक हेलीकाप्टर उनके 50 हेलीकाप्टर पर भारी पड़ रहा है।
अररिया में सभा के दौरान उन्होने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है।
दरअसल धर्म को ख़तरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है। किसान और कृषि खतरे में है। उद्योग-धंधे खतरे में है।
बहन बेटियाँ और महिलाएं खतरे में है। शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है। महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है। जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते।