डेस्क: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियन में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अबतक टूनामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम का यह फैसला बैकफायर कर गया और पूरी टीम 56 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
Kalki 2898 AD को बनाने में लगे पांच साल, सुपर कार बुज्जी से लेकर सुपरस्टार्स तक बहुत कुछ है खास…
साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रचते हुए 8.5 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। अब साउथ अफ्रीका का मुकाबला भारत या इंगलैंड से फाइनल में 29 जून को होगी। आज भारत और इंगलैंड के बीच रात आठ बजे से सेमीफाइनल मैच होगा।
साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है। अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत में उसने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. साउथ अफ्रीका ने 67 गेंद रहते है, अफगानिस्तान को मात दी। T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में यह टीम की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2007 में 51 गेंद रहते पाकिस्तान को हराया था।