दिल्लीःआम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालिवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के घर क्या हुआ था इसका मोबाइल वीडियो सामने आ गया है । इस वीडियो में स्वाति मालिवाल सुरक्षा कर्मियों से बहस करती हुई नजर आ रही हैं और नौकरी खाने की धमकी देते हुए सुनाई दे रही है। इस वीडियो की सच्चाई क्या है इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकती है । लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है ।
https://x.com/live_dainik/status/1791386874348736512?s=61&t=VKtNgTkB3vieMvQwUts8Gg
स्वाति मालिवाल ने इस वीडियो के वायरल होने पर इसे इकतरफा बताया है ।