लोहरदगा: कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत गुरूवार को लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल होंगे। इसकी जानकारी प्रदेश संगठन के महासचिव अमुल्य नीरज खलखो ने दी।
वही दूसरी ओर चर्चा है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के नामांकन में लोहरदगा के विधायक सह मंत्री डा. रामेश्वर उरांव, कांग्रेसी नेता धीरज प्रसाद साहू समेत प्रदेश के कई बड़े नेता, जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता के साथ इंडिया गठबंधन से झामुमो एवं राजद के नेता भी शामिल होंगे। दूसरी ओर सुखदेव भगत ने कहा है कि आप सबों के आर्शिवाद, विश्वास और स्नेह के साथ आगामी 25 अप्रैल को लोस चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में गुमला में नामांकन दाखिल करेंगे।
Pawan Singh के खिलाफ पांच अलग-अलग थाने में आचार संहिता का केस हुआ दर्ज