रांची: लोहरदगा संसदीय सीट से एतिहासिक जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने सांसद पद की सदस्यता ग्रहण करने से पहले ही सरना धर्म कोड का मामला उठाया। उन्होने हाथ में पोस्टर लेकर जातिगत कॉलम में सरना धर्मकोड को शामिल करने और इसे लागू करने की मांग की।
सुखदेव भगत ने अपने चुनाव अभियान के दौरान सरना धर्म कोड का मामला प्रमुखता से रखते हुए वोट मांगा था। चुनाव में जीत दर्ज करने के दौरान निकाले गये आभार यात्रा में भी उन्होने कहा था कि दिल्ली जाकर सबसे पहला काम वो यही करेंगे और जब मौका लगेगा सरना धर्म कोड की मांग संसद में जरूर करेंगे। सोमवार को सांसदों के शपथग्रहण में शामिल होने से पहले सुखदेव भगत ने एक बार फिर सरना धर्म कोड का मामला उठाया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जब झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने आये थे तो उन्होने सरना धर्म कोड लागू करने की बात कही थी। उन्होने कहा था कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आ जाएगी तो सरना धर्म कोड लागू कर दिया जाएगा।