रांची : बुधवार सुबह सुबह राजधानी रांची के एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर ईडी की छोपेमारी की सूचना है। शीर्ष सत्ता से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर ईडी की दबिश है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम अरगोड़ा और रातू रोड के पिस्का मोड़ स्थित एक आर्टिटेक के घर की तलाशी ले रही है,जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उसमें रौशन और विनोद सिंह नाम शामिल है।