सुपौल: इस वक्त की बड़ी खबर और हैरान करने वाली खबर सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से है जहां सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में क्लास वन के सात साल के बच्चे ने अपने साथी छात्र को गोली मार दी है। घायल छात्र आसिफ को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल आसिफ के परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे स्कूल शुरू होने के बाद क्लास वन का छात्र अपने घर से पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा। स्कूल में प्रार्थना होने के बाद सभी छात्र अपने क्लास में गये। इसी बीच मुकेश कुमार यादव का बेटा जिसका नाम पता नहीं है उसने आसिफ के सीने में गोली मारने की कोशिश की, अपने आप को बचाने के दौरान आसिफ के हाथ में गोली लग गई और गोली बाहर निकल गया।
आशिक के साथ कमरे में संबंध बना रही थी शादीशुदा महिला, घरवालों का छापा
आसिफ के पिता ने बताया कि सुबह सबसे पहले स्कूल से फोन आया कि आपके बेटे को हाथ में चोट लग गई है उसके बाद हम स्कूल पहुंचे तो सर ने बताया कि आपके बच्चे को किसी ने गोली मार दिया है। मैने पूछा कौन मारा तो बोले मुकेश कुमार के बेटे ने मारा। इसके बाद मुकेश कुमार को बुलाया गया तो वो स्कूल पहुंचा और अपने बेटे को लेकर दीवाल फांदते हुए स्कूल से फरार हो गया।
इसके बाद नाराज लोगों ने एनएच-332 ई को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन-नारेबाजी की। लालपट्टी के समीप परिजनों ने सड़क जाम कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विपिन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है और स्कूल के डायरेक्टर संतोष कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि बच्चा अपने घर से स्कूल बैग में पिस्टल लेकर आया था, आसिफ नाम के बच्चे को हाथ में गोली लगी है। ग्रामीणें ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की है जिस बच्चे ने गोली चलाई है उसकी उम्र 6 से 7 साल है।