रांची: बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को पद से हटाने को लेकर विधानसभा सचिव को संकल्प सूचना दी है। बीजेपी के 18 विधायकों ने निलंबन के अगले दिन स्पीकर को हटाने के लिए पत्र लिखा है।
विधानसभा अध्यक्ष पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है। सदन के अंदर बाबूलाल मरांडी सहित बीजेपी के बड़े नेताओं को सदन में बोलने का मौका नहीं दिये जाने सहित कई आरोप लगाये गए है। बीजेपी के नेता पिछले तीन दिनों से सदन में मुख्यमंत्री के बयान देने की मांग कर रहे है। 2019 में किये गये वादा को पूरा नहीं करने का आरोप बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री पर लगा रहे है।