धनबादः बैंक वाले पाई-पाई का हिसाब रखते हैं । एक आना भी इधर-उधर नहीं होता । फिर भी धनबाद के बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों का चूना लगा दिया गया । वो भी गोल्ड लोन के बदले । यकीन नहीं होगा मगर खबर सच है । जब रहबर ही राहगीरी करने लगे तो ऐसा ही होता है । धनबाद में में नकली सोना बैंक को गिरवी रख कर बैंक को करोड़ों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 3.5 किलो नकली सोने का जेवर को गिरवी रख कर बैंक को करीब 28 लोगो ने बैंक को 1.24 करोड़ का चूना लगाया है।इस धोखाधड़ी की घटना में बैंक के चार कर्मी भी शामिल है ।
28 लोगो ने नकली सोने के जेवर रखे थे गिरवी
सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अलग अलग करीब 28 लोगो ने नकली सोने का जेवर गिरवी रखकर बैंक से कर्ज लिया था। जब बैंक ने गिरवी रखे लोगों ने किश्त बंद कर दिया तो बैंक एनपीए कर सभी को नोटिस भेजा।नोटिस के बाद गिरवी रखे सोना को नीलामी कराने की तैयारी की गई।मामले का खुलासा हुआ की गिरवी रखे गए सोना नकली है तब जाकर बैंक प्रबंधक ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना को दी। बैंक मैनेजर ने 32 लोगो पर नमाजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। साथ एक बैंक के कर्मी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है ।
नीलामी के लिए सोने की जांच हुई तो सच्चाई पता चली
बैंक मैनेजर ने कहा कि 28 लोगो द्वारा नकली सोना गिरवी रख 1.24 करोड़ का लोन 2022 और 23 में लिया था।सभी के द्वारा लोन किश्त देना बंद कर दिया गया।बैंक नियमानुसार सभी को नोटिस भेजा गया।गिरवी रखे सोना को नीलामी की तैयारी शुरू की गई । गिरवी सोने की जांच मूल्य के लिये किया गया तो सोना नकली होने की बात सामने आई।
बैंककर्मी की मिलीभगत से हुआ कांड
इसमें बैंक कर्मी की सभी संलिप्तता पकड़ में आई है।28 लोन के नाम पर बैंक से धोखाधड़ी करने वाले ग्राहक और चार बैंक कर्मी के खिलाफ सरायढेला थाना में मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस जाँच के साथ बैंक भी पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।