दुमकाः शिबू सोरेन की बहु सीता सोरेन की नया राजनीतिक जीवन शुरु हो चुका है । बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार दुमका सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही सीता सोरेन ने नामांकन से पहले बासुकीनाथ में पूजा की । वहीं दुसरी ओर जेएमएम के प्रत्याशी और विधायक नलिन सोरेन ने दुमका के ही काठीकुंड में बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नामांकन के लिए रवाना हुए ।
जेएमएम से बगावत, बीजेपी का टिकट
सीता सोरेन के नामांकन के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का कार्यक्रम हैं । प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद हैं । दुमका सीट इस बार हॉट सीट बन चुकी है । जेएमएम की विधायक और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने अपने परिवार की पार्टी से बगावत कर बीजेपी का दामन थामा है, बीजेपी ने उन्हें दुमका से अपना प्रत्याशी बनाया ।
नामांकन से पूर्व बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर दुमकावासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।#ModiKiGuarantee #PhirEkBaarModiSarkar #LokSabhaElections2024 #ModiOnceMore2024 #Dumka #Jharkhand #उत्कृष्ट_दुमका #सीता_संग_दुमका @BJP4India @narendramodi @AmitShah @JPNadda… pic.twitter.com/6fKJ6pPJLj
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) May 10, 2024
सीता सोरेन ने की थी गुरुजी से मुलाकात
गौलतलब है कि बीजेपी से उम्मीदवार सीता सोरेन ने गुरूवार को खिजुरिया गांव स्थित आवास पर जाकर जेएमएम अध्यक्ष और अपने ससुर शिबू सोरेन से मुलाकात की। नामांकन से एक दिन पहले सीता सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनकी जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीता सोरेन के छोटे देवर और झारखंड सरकार में मंत्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे।
काठीकुंड प्रखंड के चांदनी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नामांकन के लिए दुमका समाहरणालय की ओर प्रस्थान कर रहा हूँ।
आप सभी अपना अमूल्य आशीर्वाद बनाए रखें।🙏🏻@JmmJharkhand @HemantSorenJMM pic.twitter.com/kS6fy4pk63
— Nalin Soren (@NalinSoren_jmm) May 10, 2024
Jharkhand के बाद अब Bhopal में मिला भारी मात्रा में कैश, 13 मई को होनी है चौथे चरण की वोटिंग
बसंत सोरेन से मुलाकात पर साधी चुप्पी
शिबू सोरेन और बसंत सोरेन से मुलाकात को लेकर जब मीडिया ने सीता सोरेन से सवाल पूछा तो उन्होने कहा कि ये उनका भी आवास है, उन्होने ही ये आवास बनाया था। अपने आवास पर आकर गुरू जी से और बसंत सोरेन से मुलाकात करना सामान्य सी बात है। बसंत सोरेन से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई इस बात को सीता सोरेन ने टाल दिया।
नलिन सोरेन ने सीता सोरेन पर क्या कहा देखिए