गिरिडीह-झारखंड में चुनाव के दिन करीब आते ही शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों में वृद्धि हो गई है । गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले को बड़ा तोहफा देते हुए सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी की चारदीवारी और बेंगाबाद में महिला कॉलेज का शिलान्यास किया ।
कल्पना ने गांडेय को दिया तोहफा
सकल नामांकन अनुपात (GER) में वृद्धि के उदेश्य से आवश्यकता के आधार पर विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत गिरिडीह जिले के गांडेय विधान सभा क्षेत्र में महिला महाविद्यालय, बेंगाबाद, गिरिडीह के निर्माण किया जा रहा है जिसका शिलान्यास आज माननीय गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने किया।
बेगाबाद में महिला कॉलेज
हाल में ही हेमंत कैबिनेट ने बेंगाबाद में महिला महाविद्यालय की मंजूरी दी थी । इसके लिए 43,86,16,00 रुपएमहाविद्यालय का निर्माण कार्य 3000 छात्राओं की क्षमता (04 वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत) को ध्यान में रखकर कराया जा रहा है।
मैंने उप चुनाव के समय प्रचार करते वक्त कहा था कि मैं बेंगाबाद में एक डिग्री कॉलेज बनवाऊंगी। लोग कह रहे थे कि समय कम है, कठिन होगा इस वादे को पूरा करना। आज आपके भरोसे, मेरी मेहनत एवं प्रशासन के सहयोग का परिणाम आपके सामने है।
बेंगाबाद में लगभग 40 करोड़ की लागत से बनने जा रहे महिला… pic.twitter.com/ShMbJdhb4d
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) October 1, 2024
सर जे सी बोस यूनिवर्सिटी की स्थापना
सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह की स्थापना झारखण्ड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम-2024 के तहत किया गय है । सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय का मुख्यालय गिरिडीह में है तथा उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल अंतर्गत गिरिडीह एवं कोडरमा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों इस विश्वविद्यालय के अधिकारिता क्षेत्र में लाया गया है।
गिरिडीह और कोडरमा के छात्रों को लाभ
सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के अधिकार क्षेत्र ( गिरिडीह एवं कोडरमा जिले) में कुल 04 अंगीभूत महाविद्यालय एवं 09 डिग्री / मॉडल / महिला महाविद्यालयों की स्थापना की गई है। भविष्य में गिरिडीह एवं कोडरमा ज़िले में नये महाविद्यालय का निर्माण होने पर ये सभी सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के अन्तर्गत आयेंगे।
फिलहाल राज्य सरकार द्वारा सर जे० सी० बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह के संचालन हेतु पदों के सृजन की कार्रवाई की जा रही है। तीन करोड़ से ज्यादा की लागत से यहां यूनिवर्सिटी की दीवार बनेगी ।