सिमडेगा : जिला परिसद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सारेंग की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। जिला परिषद सदस्य समसोम पॉल तोपनो, बांसजोर द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर डीसी की अध्यक्षता में सोमवार को फैसला होगा। समाहरणालय के सभागार में इसको लेकर वोटिंग होगी। इसमें जिला परिषद सदस्य, विधायक और सांसद मतदान करेंगे।
वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सारेंग को कांग्रेस विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा से चुनौती मिल रही है। नये अध्यक्ष की रेस में जोसिमा चल रही है। विधायक और जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष की ओर से रणनीति बनाई गई है। रोज प्रतिमा सारेंगे को पूर्व विधायक का भी नौतिक समर्थन मिल रहा है। वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक दोनों के बीच चल रहे राजनीतिक उठापटक का असर जिला परिषद अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में देखने को मिलेगा। इस चुनाव में जिसकी जीत होगी वो विधानसभा चुनाव में मनोवैज्ञानिक रूप से बढ़त लिये हुए रहेगा।
सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी जाएगी या बचेगी आज होगा फैसला, विधायक की पत्नी से मिल रही है चुनौती

Leave a Comment
Leave a Comment