डेस्कः बिहार के मुजफ्फरपुर पर एक दिहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के सदर थाना क्षेत्र भगवानपुर ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर दो सगी बहन का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। दोनों सगी बहन सरकारी बैंक में अधिकारी है।
पटना में दारोगा और कांस्टेबल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनों की दानापुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। दोनों मृतक बहनों की पहचान श्वेता और श्रुची के रूप में हुई है। बड़ी बहन श्वेता मुजफ्फरपुर के केनरा बैंक में कार्यरत थी। छोटी बहन श्रुची स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुजफ्फरपुर में नौकरी करती थी। जानकारी के अनुसार दोनों बैंक पीओ के पद पर कार्यरत थीं।
नीतीश सरकार के मंत्री पर यूट्यूबर की पिटाई का आरोप, सवाल पूछने पर दी गाली, तेजस्वी ने शेयर किया वीडियो
जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें अपने मायके पटना के दानापुर से मुजफ्फरपुर ड्यूटी ज्वाइन करने आ रही थीं। भगवानपुर ओवरब्रिज के पास हादसा हुआ और दोनों की मौके पर मौत हो गई।श्वेता की शादी मधुबनी जिले में हुई थी। उनके पति डिफेंस सर्विस में कार्यरत हैं। बहनों के शव ट्रैक के बीच से बरामद किए गए। पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल फोन से कॉल डिटेल निकालकर परिजनों को सूचना दी और फिर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों की पहचान की।
मनीष कश्यप बेज्जती के बाद कुर्सी फेंककर निकले, प्रशांत किशोर की सभा से पहले भाई के साथ हाथापाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बहनें जिस ट्रेन से पटना से आ रही थीं, वह जैसे ही भगवानपुर ओवरब्रिज के समीप धीमी हुई, वे उतरने का प्रयास करने लगीं। इसी दौरान दूसरी ओर से तेज गति से गुजर रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
बिहार के स्कूल में ट्रेनिंग के नाम पर धर्मांतरण, नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गृह सचिव को रिपोर्ट भेज जांच की मांग
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से केनरा बैंक का आईडी कार्ड मिला, जिससे मृतक महिलाओं की पहचान हुई। जांच में पता चला कि दोनों बहनें मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थीं, लेकिन दानापुर पटना में किराये पर रहती थीं. उनका मायका पटना में ही है।






