नेतरहाटः झारखंड के जिन आदिवासियों के घरों में कुछ दशक पहले तक लोग घुसना नहीं पसंद नहीं करते थे अब वहां देश के बड़े-बड़े नेता आदिवासी भोजन का आनंद ले रहे हैं । झारखंड बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने नेतरहाट में आदिवासियों के घरों में पारंपरिक स्वाद का आनंद उठाया ।
शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि
कल रात को झारखंड के जामाटोली और नेतरहाट में मैंने अपने जनजातीय भाई-बहनों के साथ कुछ समय बिताया। इस दौरान बहनों के हाथों का बना पारंपरिक भोजन गोंदली चावल, मकई घट्ठा, भपाल सलाद, फुटकल चटनी, बांस करील भुजिया, बार बोदी दाल का स्वाद भी लिया। मेरी बहनों, इस अपार स्नेह और प्रेम के लिए आपका हृदय से आभार।
शिवराज ने चखा झारखंडी मकई घट्टा
गुमला के सिसई में जनभसा और रोड शो करने के बाद नेतरहाट पहुंचे थे शिवराज चौहान, उन्होंने मिट्टी के घरों में फर्श पर बैठकर ऐसे भोजन का स्वाद चखा जो हजारों सालों से आदिवासियों के खान-पान का हिस्सा है । गोंदली का चावल, मकई घट्टा और फुटकल चटनी जैसी चीजें गैर आदिवासियों के लिए नया स्वाद है ।
नेतरहाट में आलू और नाशपाति की खेती कराएंगे
शिवराज सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में वे इस इलाके में आलू और नाशपाति की खेती को बढ़ावा देने की कोशिश करेंगे । गौरतलब है कि इस इलाके में नाशपाति की जबरदस्त खेती होती है लेकिन बाजार तक पहुंचाने का माध्यम नहीं होने से फसलें बर्बाद हो जाती हैं।
झारखंड और नेतरहाट में अपार संभावनाएं हैं। यहां नाशपाती और आलू की खेती होती है। मैं यहां ICAR की एक टीम भेजूंगा जो खेती की संपूर्ण संभावनाओं पर विचार करेगी।
मेरा संकल्प है कि जनजातीय किसान भाई-बहन खेती को और बेहतर ढंग से करें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरे।
– माननीय श्री… pic.twitter.com/hZaIEiy37I
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 27, 2024
शिवराज सिंह इन दिनों परिवर्तन यात्रा पर हैं । गुमला, लातेहार में उन्होंने लोगों से झारखंड में सरकार बदलने की अपील की ।