रांची : झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार का कैबिनेट विस्तार बहुत जल्द होने वाला है। राज्य में 12 मंत्री हो सकते है, उसमें 9 मंत्री का पद खाली है। नई कैबिनेट में कौन कौन शामिल होगा उसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है, कई विधायकों ने मंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है। मीडिया के सामने अपनी इच्छाओं को भी प्रकट किया है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन के परिवार से उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन नये मंत्रिमंडल में शामिल होंगी। मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि गुरू जी से उन्हे मंत्री बनने का आशीर्वाद मिला है। उन्होने कहा कि बाबा यानि शिबू सोरेन से आशीर्वाद मिला है, वो मंत्री बनेंगी, उन्हे कौन सा विभाग मिलेगा ये अभी तय नहीं हुआ है। मुझे कौन सा विभाग मिलेगा ये तय नई सरकार को करना है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होने आगे कहा कि उन्हे उम्मीद है कि नई सरकार पूर्व में चलाये जा रहे हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा किये गए काम में तेजी लाएगी, क्योकि आने वाले समय में चुनाव होना है, इसलिए जो काम अभी तक नहीं हो पाया है, उसे भी करना होगा नई सरकार को।
मंत्री पद को लेकर कांग्रेस में भी कई दावेदार है। माना जा रहा है कि एक कांग्रेस को एक अतिरिक्त मंत्री का पद मिल सकता है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार में 11 मंत्री थे और इस सरकार में 12वें मंत्री के रूप में कांग्रेस का कोई विधायक शामिल हो सकता है। कांग्रेस की ओर से महिला विधायक को मंत्रिपरिषद में जगह देने की बात कही जा रही है। वही कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला और इरफान अंसारी ने सार्वजनिक मंच से मंत्री बनने की इच्छा पहले ही जता दी है।