शेक हसीना एक बार फिर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन गई हैं। चौथी बार वो इस पद पर क़ाबिज़ होंगी। रविवार को हिंसक चुनाव के बाद मतों की गिनती में 300 सीटों वाली संसद में शेख़ हसीना की पार्टी अवामी लीग 200 सीटों पर ज़बरदस्त जीत हासिल हुई है। खुद शेख़ हसीना गोपालगंज -3 सीट से बड़े अंतर से जीतीं। शेख़ हसीना को 249,965 वोट मिले जबकि बांग्लादेश सुप्रीम पार्टी के निज़ामुद्दीन लश्कर को 469 वक्त प्राप्त हुए। शेख़ हसीना इस सीट पर लगातार आठवीं बार जीती हैं।
ग़ौरतलब है कि इस चुनाव का मुख्य विपक्षी दल बीएनपी ने बॉयकॉट किया था। मतदान प्रतिशत भी कम रहा है।