गढ़वा : NH-75 पर थाना मुख्यालय में असलम ऑटो सेंटर के पास खाली ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रक का केबिन धू धू कर जलने लगा। इस घटना के बाद आसपास में अफरातफरी का माहौल हो गया। ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह ट्रक से कुदकर अपनी जान बचाई।
दोपहर में एक खाली ट्रक विशुनपुर धान लोड़ करने जा रही थी कि अचानक शार्ट सर्किट से उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने पूरी सक्रियता दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिश की। कोई अपने घर से बॉल्टी में पानी ला रहा था कोई बालू फेंकरकर आग बुझाने की कोशिश कर रहा था, तो किसी ने मोटर लगाकर आग बुझाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से पानी टैंकर मंगाकर आग को बुझाया।
इस दौरान आधे घंटे से ज्यादा समय तक एनएच पर जाम लगा रहा। गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई। मेराल में फ्लाइ ओवर का काम चलने की वजह से वहां वन वे सड़क को कर दिया गया है, इसलिए जाम की स्थिति और बढ़ गई थी। बाद में काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया।