हजारीबाग : जिले के पुलिस लाइन में एसआई द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। शराब के नशे में एसआई बृजनंदन ने 28 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस लाइन के अंदर ही की गई फायरिंग से दहशत और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई।
सोमवार रात पीसीआर ड्यूटी में तैनात एसआई बृजनंदन पुलिस लाइन की सड़क पर निकलकर करीब 6 राउंड हवा में फायरिंग कर दी। शराब के नशे में रहे आरोपी एसआई का इससे भी मन नहीं भरा तो अपने कमरें में लौटने के बाद रिवाल्वर में फिर से गोली भरी और हवा में फायरिंग करने लगे। बताया जाता है कि मैग्जीन में मौजूद 35 में से 28 गोली चला दी। इधर पुलिस लाइन में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद अफरातफरी और दहशत के बीच दो पुलिस जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर आये और फायरिंग कर रहे एसआई बृजनंदन को पकड़ा।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, आरोपी दारोगा को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया था। जिला पुलिस के आलाधिकारियों का फिलहाल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ पाई है।