गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ जिले में जारी ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब आठ शातिर साइबर ठग उनके गिरफ्त में आया। जिले के एसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अलग अलग थानाक्षेत्रों में चलाये जा रहे अभियान के तहत ये साइबर ठग पकड़े गए।
ये साइबर अपराधी लोगों को अश्लील वीडियो भेजकर उनको ब्लैकमैल करते थे और पैसे की ठगी किया करते थे। इस काम में ये शातिर कोरा सिमकार्ड का इस्तेमाल करते थे। सिमकार्ड प्रोवाइडर और एजेंट के माध्यम से ये शातिर पश्चिम बंगाल से 850 रूपये की दर से सिमकार्ड खरीदते थे और उनका इस्तेमाल करते थे। इसके साथ ही ये अपराधी गर्भवती महिलाओं को फोन करके उन्हे मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे, ये सभी फोन पर अपने आप को फर्जी बैंक अधिकारी बताया करते थे।
जिन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बिरनी थाना क्षेत्र के खेदवारा का दीपक कुमार, अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोडासिमर का दिनेश कुमार मंडल, टुंडी थाना क्षेत्र के कटवीरा का राहुल कुमार मंडल, पवन मंडल टुंडी के निमाटांड़ का सतीश कुमार, गावां थाना क्षेत्र के उपरैली कहुआई का मंटू कुमार साहू, बिरनी थाना क्षेत्र के पण्डरमनिया का प्रेम कुमार मंडल और मुफस्सिल थाना इलाके के बुढ़वाटांड का रूपेश कुमार वर्मा शामिल है ।इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है।