वैशाली: गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र इलाके में पुलिस ने सैक्स रैकेट को लेकर छापेमारी की। हाजीपुर स्टेशन के पास चार होटलों में पुलिस ने छापा मार। इन होटलों में होटल कारोबार के आड़ में सैक्स रैकेट का धंध चल रहा था।
Saran में सुबह सुबह अधिवक्ता पिता पुत्र को अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूना, दोनों की मौत
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसने हाजीपुर स्टेशन के पास चार होटलों में छापेमारी की। एसके होटल, होटल ड्रीम , अरूण होटल और होटल ब्यू हेवन में छापेमारी की गई तो 11 पुरूष और 15 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गये। पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। पुलिस ने इसके साथ होटल ड्रीम के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी होटल के मालिक फरार बताये जा रहे है, पुलिस उन्हे पकड़ने के लिए भी छापेमारी कर रही है।