डेस्कः शंघाई कॉर्पोरेशन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई । इस मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं में काफी देर तक बातें हुईं। पीएम मोदी पुतिन और शी जिनपिंग को समझाते हुए नजर आएं । अंतरराष्ट्रीय खबरों में ये मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है । खासतौर से तब जब कि पूरी दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की मार पड़ रही है ।
SCO Summit की सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सम्मेलन स्थल पर अनौपचारिक मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा – “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है!”। दोनों नेताओं के बीच आज बाद में द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जो खास महत्व रखती है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-रूस तेल व्यापार को लेकर नई दिल्ली पर टैरिफ ‘पेनल्टी’ का दबाव बनाया है।
सम्मेलन के पहले दिन सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक तस्वीर खिंचवाई। प्रधानमंत्री मोदी सामने की कतार में खड़े थे। वे मेज़बान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तीन स्थान दूर और राष्ट्रपति पुतिन से दो स्थान दूर खड़े दिखे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ भी पहली पंक्ति में नज़र आए, जो प्रधानमंत्री मोदी से आठ स्थान की दूरी पर खड़े थे।
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत औपचारिक रूप से राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने SCO शिखर सम्मेलन में किया। यह दिन में उनकी दूसरी मुलाकात रही। तियानजिन में हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी को वर्ष 2026 में भारत में आयोजित होने वाले ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – “हम परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “2.8 अरब लोगों का कल्याण हमारे आपसी सहयोग से जुड़ा है।” इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद थे।
पुतिन और शी जिनपिंग के साथ पीएम। मोदी की जब मुलाकात हो रही थी उस समय शाहबाज शरीफ अकेले खड़े थे । पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत करते हुए उनका हाथ पकड़ कर आगे ले गए । वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी जब पुतिन का हाथ पकड़़ कर ले जा रहे थे तब शाहबाज शरीफ उनकी ओर ताक रहे थे लेकिन पीएम मोदी अनदेखी करते हुए आगे निकल गए ।







