पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ पूरे फॉर्म में नजर आ रहे है। केके पाठक मॉडल के बाद अब एस सिद्धार्थ मॉडल ने बिहार के शिक्षा महकमें में तहलका मचा दिया है। एसीएस एस सिद्धार्थ रोजाना 10 स्कूलों में शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात करते है और स्कूल की हकीकत मोबाइल के कैमरे से देखते है।
पटना में फिर शुरू हुआ एनकाउंटर का दौर, पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अजय राय मारा गया, एक इंस्पेक्टर घायल
वीडियो कॉल अभियान के तीसरे दिन एस सिद्धार्थ ने मधुबनी के मुसहरी स्थित एक स्कूल में वीडियो कॉल किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक की जगह टोला सेवक ने एसीएस साहब का कॉल रिसीव किया। वीडियो कॉल में जब एसीएस ने शिक्षक के बारे में जानकारी ली तो टोला सेवक ने बताया कि मास्टर साहब स्कूल में बच्चों को छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने गए हुए है। एस सिद्धार्थ ने टोला सेवक से पूछा कि स्कूल में कुल कितने टीचर है तो उन्होने बताया कि 6 शिक्षक स्कूल में है लेकिन आज केवल एक आये थे वो भी सब्जी लेने गए है, अन्य पांच मोतिहारी गए हुए है।
स्कूल छोड़कर सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब
टोला सेवक के भरोसे स्कूल के छात्र
स्कूल में 6 शिक्षकों में केवल एक मौजूद वो भी सब्जी लाने गए
ACS एस सिद्धार्थ ने किया वीडियो कॉल तो खुल गई पोल@BiharEducation_@BiharTeacherCan@officialbseb@officecmbihar@TejashwiOffice@RJDforIndia… pic.twitter.com/CQMwqmNXTP
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 14, 2024
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक का आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा
वीडियो कॉल के माध्यम से एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया तो पोल और भी खुल गई। स्कूल में 137 बच्चों का नामांकन था लेकिन स्कूल में केवल 35 बच्चे ही थे। एक क्लास में 13 और दूसरे में केवल 22 बच्चे थे जो इस ठंड में बोरा पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे।
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी मामले में मुख्यमंत्री सख्त, DC और SSP को दिया कार्रवाई का निर्देश
इसे देखकर ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से सवाल किया कि- क्या यहां बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है? इसके बाद टोला सेवक ने कहा कि- नहीं सर यहां नहीं मिला है हम लोगों को बेंच और डेस्क। फिर ACS ने सवाल किया कि आपके यहां कितना क्लासरूम है? तो टोला सेवक ने जवाब दिया कि सर दो क्लासरूम है और दोनों की स्थिति ऐसी ही है।इस मामले में ACS एस सिद्धार्थ ने मधुबनी के टेंगरा मुसहरी स्कूल में गैर हाजिर 6 स्कूली शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है।