लातेहारः चंदवा प्रखंड स्थित सारंग मध्य विद्यालय के छात्रों पर मधुमख्खियों के झुंड ने शनिवार को हमला कर दिया। मधुमख्खियों के इस हमले में 20 से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गये। सभी छात्रों को चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे है।
राजधानी एक्सप्रेस में महिलाओं को देखकर जवान करने लगा निवस्त्र होकर गंदी हरकत, विरोध करने पर देने लगा गंदी गालियां
दरअसल, स्कूल के कैंपस में मधुमख्खियों ने एक बड़ा छत्ता बना रखा था। बच्चे कैंपस में ही लगे पेड़ पौधों को पानी दे रहे थे इसी बीच अचानक मधुमख्खियों ने बच्चों पर अचानक से हमला बोल दिया। इस घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, छात्र मधुमख्खियों के डंक से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। इस दौरान 20 से ज्यादा बच्चे मधुमख्ख्यिों के शिकार बन गये।
बीएसएल के गेट पर धरने पर बैठी विधायक श्वेता सिंह गिरफ्तार, अप्रेंटिस संघ की मांग को लेकर हो रहा आंदोलन
शिक्षकों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस में छात्रों को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर का कहना है कि एक बच्चे की स्थिति थोड़ी गंभीर बनी हुई है। शेष बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बच्चों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।