गिरिडीह :झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो ने मंगलवार को समाहरणालय जाकर डीसी के नाम एक आवेदन डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार को सौंपा। सउदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी की मांग की। उपायुक्त को दिये गए आवेदन में जयराम महतो ने कहा है कि झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो जिले के 45 मजदूर सउदी के कर्मिशयल टेक्नोलॉजी प्लस कंपनी में 11 मई 2023 से कार्यरत है लेकिन उस कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को 7 महीने काम करने पर मात्र 2 महीने का वेतन दिया गया है।
मजदूरों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें सउदी अरब में भेाजन एवं स्वास्थ्य की भारी समस्या हो रही है. जब वे बकाया वेतन भुगतान करने की मांग करते हैं तो उन्हें कंपनी के द्वारा डराया-धमकाया जात है और केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है.उन्होंने उपायुक्त को आवेदन देकर जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है।
जयराम ने कहा कि हजारीबाग बिष्णुगढ़, गिरिडीह के बगोदर व बोकारो के नावाडीह प्रखंड के मजदूर फंसे हुए हैं, मजदूरों को सभी सुविधा देने का वादा किया गया लेकिन सऊदी ले जाने के उनके साथ धोखा हुआ है,प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई का भरोसा दिया है. कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द मजदूर वतन लौटे,साथ ही कहा कि अगर समय रहते मजदूरों का वतन वापसी नहीं होता है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।