हजारीबाग : बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों की रिहाई और घर वापसी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क साधा है। उन्होने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि इनकी जल्द से जल्द घर वापसी करा दी जाए। हजारीबाग के 25, गिरिडीह के 16 और बोकारो के 4 मजदूर सऊदी में फंसे हुए है।
जयंत सिन्हा ने विदेश मंत्री को कहा कि ये जानकारी मिली है कि इन सभी मजदूरों को एजेंट द्वारा सऊदी अरब के अल हरिक शहर काम करने के लिए मई 2023 में ले जाया गया था, ये सभी मजदूर वहां फंसे हुए है और उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है। पिछले 5 महीने से इन्हे वेतन भी नहीं दिया गया है, इनको केवल एक समय का भोजन दिया जा रहा है ये सभी घर वापस आना चाहते है। जयंत सिन्हा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।
इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री ने जयंत सिन्हा को बताया कि मजदूरों की सहायता के लिए सऊदी स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिये गए है। दूतावास के अधिकारियों ने कंपनी, हितधारकों और मजदूरों से संपर्क कर लिया है। जल्द ही वो मामले की गंभीरता को देखते हुए साइट का भी दौरा करेंगे। मजदूरों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए ये सुनिश्चित किया जा रहा है।