धनबाद : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बीजेपी विधायक और धनबाद लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार ढुल्लू महतों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वो लगातार ढुल्लू महतों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए ताल ठोक रहे थे, लेकिन अब उनका मन बदल रहा है, वो अब धनबाद से चुनाव मैदान में नहीं उतरने का फैसला करने वाले है। ऐसा उन्होने कांग्रेस से अनुपमा सिंह के उम्मीदवार बनने के बाद किया है।
दरअसल, गुरूवार को बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह अपनी पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह के साथ सरयू राय से मिलने पहुंचे। दोनों ने सरयू राय से मिलकर उन्हे चुनाव मैदान में नहीं उतरने का आग्रह किया, अनूप सिंह के अनुरोध के बाद सरयू राय का मन बदल गया है। माना ये जा रहा है कि अब सरयू खुद चुनाव मैदान में नहीं उतरकर अनुपमा सिंह की चुनावी राह को आसान करने वाले है।
अनुपमा सिंह को मिला सरयू राय का आशीर्वाद
सरयू राय ढुल्लू महतो के आपराधिक रिकार्ड के बहाने बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रहे थे, वो ढुल्लू महतो से आमने-सामने की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके थे। दोनों नेताओं के बीच की लड़ाई सार्वजनिक हो गई थी और दोनों एक दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे और एक दूसरे को चेतावनी भी दे रहे थे। इसी बीच अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद सरयू राय के तेवर नरम पड़ गए और उन्होने सीधी लड़ाई लड़ने की जगह अनुपमा सिंह को समर्थन देकर ढुल्लू महतो को चुनाव में शिकस्त देने का मन बना लिया है।
अनूप सिंह ने पिछले दो दिनों में सबको साध लिया
अपनी पत्नी को सांसद बनाने की कोशिश में लगे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने दिल्ली से लौटने के बाद पिछले दो दिनों में सभी को साधने का प्रयास किया है। सबसे पहले वो धनबाद में टिकट की दावेदार झरिया विधायक पूर्णिया नीरज सिंह के घर पहुंचे और वहां पहुंचकर सबके समर्थन और साथ होने का मैसेज जनता और कार्यकर्ता को दिया। उन्होने वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मन्नान मलिक से भी मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होने कांग्रेस और इंटक से जुड़े कई नेताओं से मुलाकात कर सबको अपने साथ जोड़ने की कोशिश भी की और एकता का संदेश भी दिया। कांग्रेस ने भले ही धनबाद में उम्मीदवार की घोषणा में थोड़ी देरी की हो लेकिन अनूप सिंह ने ये जताने की कोशिश जरूर की है कि वो देर जरूर आये है लेकिन दुरूस्त आएंगे।