रांची : झारखंड में दो सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में जेएमएम की ओर से पूर्व विधायक सरफराज अहमद और बीजेपी की ओर से पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए है। दोनों को नेताओं को विधानसभा के सचिव सैयद जावेद हैदर ने सर्टिफिकेट दिया। किसी तीसरे उम्मीदवार के नामांकन नहीं करने की वजह से दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
सरफराज अहमद ने गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट से 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया था उसी समय से कयास लगाये जा रहे थे कि जेएमएम उन्हे राज्यसभा भेज सकती है और गांडेय से कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बना सकती है। अब सरफराज राज्यसभा पहुंच गए और माना ये जा रहा है कि कल्पना अपने चुनावी राजनीति की शुरूआत गांडेय विधानसभा से कर सकती है। वही प्रदीप वर्मा को पार्टी का पुराना समर्पित कार्यकर्ता माना जाता है। समीर उरांव को लोहरदगा से लोकसभा टिकट मिलने के बाद प्रदीप वर्मा को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था।
राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद सरफराज अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से मुलाकात की। वही कल्पना सोरेन ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित दोनों नेताओं को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।