सारण: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां अधिवक्ता पिता-पुत्र पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घूसखोर BPO गिरफ्तार, ACB ने रिश्वत लेते सुबह सुबह रंगे हाथ पकड़ा
बुधवार सुबह मेथवालिया के रहने वाले अधिवक्ता पिता पुत्र राम अयोध्या राय और सुनील राय कोर्ट जा रहे थे उसी वक्त रास्ते में तीन बाइक सवार अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने पिता पुत्र को अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोहरे हत्याकांड के बाद एपीपी धु्रपदेव सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहां कि शासन-प्रशासन का कोई अता पता नहीं है, सरेआम रोड़ पर हत्या कर दी जा रही है। सबसे पहले अपराधी को पकड़ा जाए, यहां बहुत खराब स्थिति है।