सरायकेला : इस वक्त की बड़ी खबर सरायकेला से आ रही है जहां बीडीओ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में बीडीओ साधूचरण देवगन के चचेरे भाई भांजो सिंह बानरा की मौत हो गई है। जबकि हादसे में बीडीओ साधूचरण और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनको सदर अस्पताल ले जाया गया है।
वही दूसरी ओर खूंटी में भी सवारी गाड़ी पलटने से दो की मौत हो गई और 10 लोग हादसे में घायल हो गए।
अड़की थाना क्षेत्र के कुड़ई गांव के पास दुर्घटना हुई है।