लोहरदगा: युवा सर्राफा कारोबारी संदीप सोनी के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिले के एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेस कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस के पास संदीप सोने के गायब होने की सूचना थाने में दी गई। इसके बाद 11 जुलाई को देर रात डीएसपी समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में कुरू और लोहरदगा थाना पुलिस ने छापेमारी की। इसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की और पूरे मामला सामने आया।
एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिये गए मृतक के दो दोस्त शुभम लोहार और इबरान अंसारी से सख्ती से पूछताछ की गई और उसके निशानदेही पर शुभम लोहरा के पिता बैद्यनाथ लोहरा के खेत पुलिस पहुंची तो वही बगल में संदीप की स्कूटी लगी मिली। इसके बाद खेत में जमीन के अंदर संदीप का शव बरामद किया गया।
एसपी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शुभम और इबरान ने ही हत्या की साजिश रची थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि संदीप को धोखे से इन दोनों ने शुभम के घर बुलाया। उन्होने संदीप ने शुभम से कुछ पैसे लिये थे जो वो नहीं दे रहा था। लगातार पैसे मांगने के बाद भी पैसा नहीं दिये जाने पर संदीप को घर ये कहकर बुलाया कि कुछ ज्वेलरी की खरीददारी करनी है। मृतक संदीप जब शुभम के घर पहुंचा तो वहां इबरान पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर संदीप की हत्या कर दी उसके बाद शुभम लोहरा के पिता के खेत में उसके शव को जमीन के अंदर गड्ढ़ा कर गाड़ दिया।
पुलिस ने इन दोनों अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, सोने के जेवरात जिसमें चांदी के 17 चेन, दो मंगलसूत्र, चांदी के 10 पायल, दो जोड़ा चंादी का पंजा, चांदी का 15 बिछिया, 34 चांदी की अंगुठी, 42 चांदी का कड़ी, 5 चांदी का लॉकेट , टुटा हुआ चांदी का जेवर 112 ग्राम, सोना का टॉप 8 जोड़ा, कचकड़ा का डब्बा बरामद किया है।