दिल्ली: चुनाव आयोग की ओर से झारखंड में होने वाले 14 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल, नाम वापसी, मतदान और मतगणना से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में पर्व-त्योहार का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए पूरा सहयोग मिलेगा। सभी चरणों में उम्मीदवारों को करीब दो सप्ताह का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा।
पहले चरण (चौथे चरण) के लिए 13 मई को मतदान
देशभर में चौथे चरण के साथ झारखंड में पहले चरण का लोकसभा चुनाव होगा। पहले चरण में राज्य की चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। जिसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट शामिल है। सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। जबकि पलामू सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल 18 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 26 अप्रैल
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 29अप्रैल
मतदान की तारीख 13 मई
मतगणना की तारीख 4जून
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तारीख 6 जून
दूसरे चरण (पांचवें चरण) के लिए 20 मई को मतदान
देशभर में पांचवें चरण के साथ झारखंड में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होगा। दूसरे चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे। ये तीनों सामान्य सीटें हैं।
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल 26 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 4 मई
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 6मई
मतदान की तारीख 20 मई
मतगणना की तारीख 4जून
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तारीख 6 जून
तीसरे चरण (छठे चरण) के लिए 25 मई को मतदान
देशभर में छठे चरण के साथ झारखंड में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव होगा। तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटें गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल 29 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 7 जून
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 9 मई
मतदान की तारीख 25मई मतगणना की तारीख 4 जून
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तारीख 6 जून
चौथे चरण (सातवें चरण) के लिए 1 जून को मतदान
देशभर में सातवें चरण के साथ झारखंड में चौथे चरण का लोकसभा चुनाव होगा। इस चरण में संताल परगना प्रमंडल की तीन लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए वोट डाले जाएंगे।
अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल शुरू 7 मई
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 15 मई
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 17 मई
मतदान की तारीख 1 जून
मतगणना की तारीख 4 जून
चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तारीख 6 जून
इन चरणों में 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान
चुनाव आयोग ने झारखंड की विभिन्न लोकसभा सीटों के कई मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित होने के कारण अति संवेदनशील और संवेदनशील माना है। उसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। पहले चरण में इन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
चौथे चरण सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू
पांचवें चरण चतरा, कोडरमा और हजारीबाग
छठे चरण गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर
सातवें चरण दुमका, राजमहल और गोड्डा
झारखंड में 2019 में चार चरणों में हुए थे चुनाव
चुनाव आयोग की ओर से पिछली बार 10 मार्च 2019 चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया था। इसके तहत झारखंड में वर्ष 2019 में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल, दूसरे का चुनाव 6 मई, तीसरे का चुनाव 12 मई और चौथे चरण का चुनाव 19 मई को हुआ था। झारखंड में पांच सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं। बाकी सीटें जनरल केटेगरी में आती हैं।
2019 में झारखंड की 14 में से 12 सीटों पर एनडीए का कब्जा
वर्ष 2019 में एनडीए ने 14 में से 12 सीटों पर एनडीए ने कब्जा जमाया था। वहीं एक सीट कांग्रेस और एक सीट जेएमएम को मिली थी। इस बार भी बीजेपी की ओर से लोकसभा की 9 सीटों के लिए प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है। जबकि चतरा और धनबाद लोकसभा सीट के लिए अभी बीजेपी की ओर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई है। जबकि एनडीए में शामिल सहयोगी दल आजसू पार्टी को गिरिडीह सीट मिला है। दूसरी तरफ जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की ओर से अब तक उम्मीदवारों के नाम के नाम की घोषणा नहीं की गई है।