डेस्कः महाकुंभ 2025 में माला बेचने के दौरान वायरल हुई गर्ल मोनालिसा को फिल्म में अभिनेत्री बनाने का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने फिल्म में काम दिलाने के नाम पर उसके साथ रेप किया।
बिहार में सत्तारूढ़ दल के दो नेताओं की “वो” वाली तस्वीर हो गई वायरल, पदाधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर से पार्टी में खलबली
2020 में पीड़िता से सनोज मिश्रा की मुलाकात हुई थी। झांसी की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात सोशल मीडिया पर पहली बार सनोज मिश्रा से हुई, इसके बाद वो उससे मिलने झांसी मिलने भी आया था। फिल्म में काम दिलाने के नाम पर सनोज मिश्रा ने पीड़िता का 5 सालों तक यौन शोषण किया। पीड़िता फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ करीब 4 सालों तक लिवइन रिलेशन में रही, इस दौरान तीन बार उसका अबॉर्शन भी कराया गया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। दिल्ली के नबी करीम इलाके के एक होटल में उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद 28 वर्षीय महिला ने दिल्ली के नबी करीम थाने में सनोज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मुजफ्फरनगर में अबॉर्शन के पेपर भी बरामद किया गया।
हॉट मामी को देख पिघला भांजा, हौले से आया करीब, पूरी की हसरतें… नजारा देख मामा सन्न
सनोज मिश्रा उस समय जब सुर्खियों में आये जब प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल को उन्होने अपनी फिल्म में काम देने का ऑफर दिया। सनोज मिश्रा और मोनालिसा की एक साथ तस्वीर भी खूब वायरल हुई और चर्चा में आया।यह मामला तब और चर्चा में आया जब सनोज का नाम महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा से जुड़ा, जिसे उन्होंने अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरी’ में कास्ट करने का दावा किया था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। सनोज मिश्रा काफी विवादास्पद फिल्म डायरेक्टर है, अभी हाल में उन्होने पश्चिम बंगाल की एक घटना को लेकर फिल्म बनाई है जिसको लेकर विवाद हुआ था, उनके खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई भी की जा रही है।