पटनाः राजधानी पटना में एक फिर से अपराधियों ने कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोपाल खमेका के बाद अब बालू कारोबारी रमाकांत यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की है।
बिहार में वोटर वेरिफिकेशन गलत नहीं, लेकिन टाइमिंग पर सवाल ,सुप्रीम कोर्ट ने कहा-रोक नहीं लगा सकते,जारी रहेगा SIR
गुरूवार को रानी बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम रमाकांत यादव बताया जा रहा है। वह अपने घर के बाहर बगीचे में शाम के वक्त टहल रहे थे। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी वारदात है।
बिहार में RJD विधायक के सामने लगा ‘भूरा बाल साफ करो’ का नारा, वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई
रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है। रमाकांत यादव बालू कारोबार से जुड़े थे। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर अपने बगीचे में गिर पड़े। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन रमाकांत को बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजन का कहना है कि रमाकांत के भाई उमाकांत यादव की भी 15 साल पहले गोली मारकर हत्या की गई थी। उमाकांत काबेटा राहुल कुमार अभी मुखिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। अपराधियों की पहचान की जा रही है। आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
बिहार में DSP के ठिकाने पर विजलेंस की रेड, EOU ने Executive Engineer के घर पर की छापेमारी
SP सिटी भानु प्रताप सिंह ने बालू व्यवसायी की हत्या पर कहा, “रानी तालाब थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति रमाकांत यादव को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। यह हत्या का मामला लग रहा है और हम इसकी जांच कर रहे हैं…”







