मुंबई: बांद्रा स्थित अपने घर में एक घुसपैठिए के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार को लीलावती के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ रिकवर कर रहे हैं और खुद चल भी पा रहे हैं., उनका ऑपरेशन और इलाज करने वाली 4 डॉक्टरों की टीम ने सैफ के परिवार को उन्हें घर ले जाने की अनुमति दे दी।सैफ को घर ले जाने के लिए पत्नी करीना कपूर और बेटी सारा अली खान खुद अस्पताल आई।सैफ अली खान अस्पताल से व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम पहने निकले। उन्होंने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ था। उनके हाथ में काली पट्टी बंधी दिखी। अपनी ब्लैक पोर्शे कार में सवार होकर घर गए. उनकी गाड़ी के पीछे मुंबई पुलिस की बाइक को देखा गया।
पटना के होटल में पत्नी ने पति को दूसरी लड़की के साथ पकड़ा, घंटो चला हाईवोल्टेज ड्रामा
घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से वार किया था। उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी।चिकित्सकों ने पहले कहा था कि खान के शरीर पर तीन जगह जख्म थे। इनमें हाथ पर दो और गर्दन के दाहिने हिस्से पर उन्हें एक चोट आई थी और सबसे गहरा जख्म उनकी पीठ पर था, जो रीढ़ की हड्डी में था।चिकित्सकों ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसी नुकीली वस्तु को सर्जरी करके निकाला और चोट का उपचार किया।खान की हालत में धीरे धीरे सुधार हुआ और 17 जनवरी को उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया।
शादी की पहली रात के बाद ससुराल में हुआ वर्जिनिटी टेस्ट, युवती ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुलिस ने चाकू से हमले की घटना को लेकर रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया।मंगलवार कोपुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपी शहजाद को उनके घर पर भी ले गई थी।