डेस्कः मेरठ के सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद है। जेल के अंदर भी साहिल और मुस्कान एक साथ रहना चाहते है। दोनों ने नशे के इंजेक्शन और गांजे की डिमांड की है। जेल प्रशासन ने उसकी मांग को खारिज कर दी है।वरिष्ठ जिला अधीक्षक डॉ. वीरेश के अनुसार, जेल में आने वाले हर नए बंदी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इसी प्रक्रिया के तहत जब मुस्कान और साहिल की जांच की गई, तो पता चला कि वे नशे के आदी हैं. चिकित्सकों ने तत्काल उनकी चिकित्सा शुरू कर दी. अब दोनों को नशा मुक्ति के लिए दवाइयां दी जा रही हैं।
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के अंदर की तस्वीरें सुप्रीम कोर्ट ने जारी की, 4-5 बोरियों में थे अधजले नोट
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। मुस्कान के माता-पिता ने बेटी से अपने रिश्ते तोड़ लिये है। उन्होने इस पूरे मामले से खुद को बिल्कुल अलग कर लिया है। मुस्कान के पिता का कहना है कि वह न तो मुस्कान के मिलने जाएंगे और न ही उसके लिए लड़ेंगे, क्योकि सच के लिए लड़ा जाता है, ऐसे केस के लिए नहीं। इस मामले पर मुस्कान की मां ने कहा कि वह उसकी सगी मां है लेकिन मुस्कान अपनी मौसी से ज्यादा लगाव रखती थी, इसलिए उसने उसे सौतेली मां बताया। मुस्कान के लिए पिता पहले ही कह चुके है कि वो अपनी बेटी के लिए मौत की सजा चाहते है ताकि सौरभ को इंसाफ मिल सके।
हनीमून पर मनाली गए कपल, रात को रिकॉर्ड किया रोमांटिक वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का प्राइवेट मोमेंट वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, मुस्कान ने जेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि उसे अपना केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए। उसके परिवार का कोई भी सदस्य अबतक उससे मिलने नहीं आया है और न ही किसी तरह की कानूनी मदद की है। ऐसे में जेल प्रशासन को उसकी मदद करनी चाहिए, मुस्कान ने एक प्रार्थना पत्र कोर्ट को भी भेज दिया है ताकि उसे सरकारी वकील मिले।