रांची : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर शनिवार को पहली बार पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर रांची शहर आये। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सचिन की एक झलक पाने को क्रिकेट के दीवाने बेताब दिख रहे थे। फैंस का अभिवादन स्वीकार कर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ ओरमांझी में युवा फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने निकल गए।
बच्चों के साथ खेलकर बचपन को किया याद
युवा फांडेशन जो युवा महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम करती है उसमें सचिन तेंदुलकर शामिल हुए। वहां सचिन तेंदुलकर ने बच्चों के साथ खूब मस्ती की। युवा महिला खिलाड़ियों और बच्चों के साथ उन्हे मैदान में खेलकर खूब पसीना बहाया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सचिन ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है क्योकि एक तो फाउंडेशन की वजह से यहां मेरा आना हुआ है, पहली बार आया हूं यहां पर। हमारा फाउंडेशन जो सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन है, जो तीन वर्टिकल पर काम करता है, स्पोर्टस-हेल्थ और एजुकेशन। इन तीनों एरिया में हम बच्चों की देखभाल करते है, यहां पर आकर हमें युवा फाउंडेशन का बहुत कुछ पता चला, बच्चों ने मेरा दिन खास किया है, क्योकि उनकी जो एनर्जी है वो प्रेरणादायक होती है। जिस तरह से मैने बच्चों को खलते हुए देखा, मेहनत कर रहे थे उसके साथ इंज्वाई भी कर रहे थे, मुझे मेरा बचपन याद आया। आज इनके साथ मैने बर्थ डे केक भी काटा। मैने इनको कहा कि मुझे बहुत थोड़ा खिलाओ क्योकि मेरा वजन बढ़ रहा है तो इन्होने मेरे वेट का ख्याल रखा मुझे थोड़ा ही खिलाया। यहां पर युवा फाउंडेशन जो काम कर रही है बहुत नेक काम कर रही है, ये बच्चों के साथ बहुत मेहनत कर रहे है। इनका कमिटमेंट है कि बच्चों के लाइफ पर एक अच्छा असर हो ये साफ दिखाई देता है। हमारा फाउंडेशन युवा फाउंडेशन को सपोर्ट कर रहा है। हमारी कोशिश रहेगी की बच्चों के भविष्य को अच्छा किया जाए।
Lalu Yadav का कुशवाहा कार्ड सफल! महागठबंधन ने पूर्वी चंपारण में उतारा एक और कुशवाहा उम्मीदवार
देखिये सचिन की बच्चों के साथ मस्ती की तस्वीरें