साहिबगंज: दशहरा के दिन नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थिति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में आग लग गई है। आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि बैंक के अंदर रखा गया सामान, एसी और शीशे टूटकर नीचे गिरने लगे।
महेंद्र सिंह धौनी नये लुक में आये नजर, सोशल मीडिया पर मिल रही है ऐसी प्रतिक्रियाएं
हादसे के बाद बैंक के नीचे सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड को बुलाया गया और बिजली विभाग को सूचना देकर बैंक के अंदर की बिजली काट दी गई। आस पास के लोगों की मदद से आग बुझाने का काम किया गया। राहत की बात ये थी कि दशहरा होने की वजह से बैंक में छुट्टी थी इसलिए न तो कर्मचारी थे। बैंक के सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी बैंक के नीचे मौजूद थे, आग की सूचना मिलते ही सभी सुरक्षाकर्मी बाहर आ गए। बंद होने के बाजवूद बैंक में आग कैसे लगी इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आ पाई।