पटना : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दो घंटे के अंदर अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है। अपने पुराने पोस्ट में रोहिणी ने बिना नाम लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था। परिवारवाद को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने नीतीश पर तीखा तंज कसा था। इस पोस्ट के बाद बिहार का राजनीतिक तापमान और गर्म हो गया था और वहां आरजेडी-जेडीयू गठबंधन के खत्म होने के कयास को पूरा बल मिल गया था। ये माना जा रहा था कि अब इन दोनों ही पार्टियों का गठबंधन आखरी सांस ले रहा है।
बढ़े राजनीतिक दवाब के बाद लालू यादव एक ओर जहां बेटी रोहिणी से फोन पर बात कर ट्वीट डिलीट करने को कहा, तो वही दूसरी ओर नीतीश कुमार ने उस पोस्ट को लेकर अपने अधिकारियों और नेताओं से जानकारी मांगी। नीतीश के दवाब में आकर लालू यादव ने अपनी बेटी को फोन कर पोस्ट डिलीट कराया।
अपने पोस्ट में रोहिणी ने नीतीश पर हमला करते हुए लिखा था कि समाजवादी पुराधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह जिसकी बदलती विचारधारा है। आगे रोहिणी ने लिखा है कि खीज जताए क्या होगा,जब हुआ न अपना कोई योग्य,विधि का विधान कौन टाले,जब खुद की नीयत में ही हो खोट। नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर रोहिणी ने आगे तंज कसते हुए लिखा है कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते अपनी कमियां,लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ को करते रहते है बदतमीजियां।