पटना : आरजेडी विधानपार्षद के विनोद जायवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सुबह रेड की है। आयकर चोरी के मामले को लेकर आईटी की टीम ने रेड किया है।
विनोद जायवाल के बोरिंग रोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। विनोद जायवाल शराब के कारोबार से भी जुड़े रहे है। कोलकाता से आयकर आयकर विभाग की टीम कागजात को खंगाल रही है और पूछताछ कर रही है।