पटना: राष्ट्रीय जनता दल के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार और केंद्र के एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। आजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि पिछले 27 सालों में काफी उतार-चढ़ाव देखे है और उन्ही उतार चढ़ाव के कारण आरजेडी मजबूत हुई है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे कि लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होने कहा कि मै सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ये अपील करता हूं कि वो चुनाव के लिए तैयार रहे क्योकि चुनाव कभी भी हो सकते है। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है, अगस्त में सरकार गिर सकती है।
हेमंत चला रहे थे कार, कल्पना कर रही थी रिकॉर्ड, सीएम सुना रहे थे षडयंत्र की दास्तां
वही तेजस्वी यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोेकसभा चुनाव में हम थोड़ा और मेहनत करते तो और सीटें जीतते। आरजेडी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी। 10-12 सीटों पर गलत करके आरजेडी को हराया गया। तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आरक्षण विरोधी पार्टी है। राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लोग कहते है कि डबल इंजन की सरकार है। लगभग 20 दिनों के अंदर 1 दर्जन से अधिक पुल गिर चुके हैं… रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बिहार में अपराध चरम सीमा पर है… पेपर लीक हो रहा है… लेकिन डबल इंजन सरकार के लोग इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। बोलते हैं तो कहते हैं कि सब तेजस्वी ने किया है… मैं मुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं को चुनौती देता हूं कि जो-जो पुल गिरे हैं उनकी स्वीकृति, टेंडर, शिलान्यास, उद्घाटन की तिथि जारी कर दें सब दूध का दूध और पानी हो जाएगा…”