दिल्ली.. लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है ऐसे में चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है । अरुण गोयल का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है । कानून मंत्रालय के मुताबकि अरुण गोयल ने नौ मार्च को इस्तीफा दिया जिसे मंजूर कर लिया गया है । अब तीन सदस्यों वाली चुनाव आयोग की टीम में सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं । इससे पहले चुनाव आयुक्त अनूप पांडेय सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
अरुण गोयल 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका कैडर पंजाब था । उनका कार्यकाल 2027 में खत्म हो रहा था । ऐसे में अचानक इस्तीफे के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। हांलाकि अभी तक उनके इस्तीफे की असली वजह नहीं पता चल सकी है । अरुण गोयल को 2022 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था ।
उनकी नियुक्ति को भी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म नाम की एक स्वयंसेवी संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी । इसके लिए पीआईएल भी दायर किया गया था ।हांलाकि कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए नियुक्ति में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था ।
अरुण गोयल को चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में 11 से 13 मार्च के बीज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहना था । क्योंकि चुनाव आयुक्तों की नियुक्तों के कानून में संशोधन हो चुका है इसलिए अब नए नियमों के मुताबिक ही चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति होगी ।