रांचीः राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस (RIMS) का कायाकल्प होगा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महत्वपूर्ण बैठक कर अधिकारियों को इस संबंध में जरुरी निर्देश दिए हैं । रिम्स में अब नई ओपीडी और दूसरी सुविधाओं के मद्देनजर हेमंत सोरेन ने
झारखंड मंत्रालय में प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अजय कुमार सिंह से RIMS के पुनर्विकास एवं विस्तार (REDEVELOPMENT AND AUGMENTATION OF RIMS RANCHI) से संबंधित प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी ली ।
RIMS में क्या-क्या नया होगा?
हेमन्त सोरेन एवं प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के बीच राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के पुनर्विकास एवं विस्तार को लेकर लंबी चर्चा हुई है । सरकार की योजना है कि RIMS में ओपीडी का रिनोवेशन हो साथ ही IPD, ACADEMIC BLOCK, निदेशक, सह निदेशक, डीन के लिए नया बंगला, नई फोरेसिंक मेडिसीन डिपार्टमेंट बिल्डिंग, नई ओपीडी का निर्माण, पाथवे और नई सड़कों के निर्माण की योजना है ।
रिम्स के पुनर्विकास और विकास को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की स्वास्थ्य सचिव के साथ अहम चर्चा @HemantSorenJMM @HemantSorenJMM pic.twitter.com/09IPRgLW5e
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 18, 2024
RIMS में बड़े बदलाव की तैयारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्य योजना की बिंदुवार जानकारी लेते हुए विभागीय प्रधान सचिव को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार मौजूद थे। गौरतबल है कि RIMS झारखंड का सबसे बड़ा और पुराना अस्पताल है और इस पर पूरे राज्य के साथ पड़ोसी राज्यों का दवाब है ।