रांचीः राजधानी रांची के सिरमटोली फ्लाइओवर को लेकर सरना समिति के सदस्यों द्वारा शनिवार को रांची बंद बुलाया गया है। शुक्रवार को बंद से पहले शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सर्तकता बरती जा रही है वहीं बंद समर्थकों को हिदायत भी दी गई है। पुलिस-प्रशासन का कहना है कि अगर बंद के दौरान कोई भी गैर-कानूनी काम हुए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा में आपस में भिड़ गये सरकार के दो-दो मंत्री और विधायक, बड़बोले मंत्री इरफान अंसारी ने खूब कराई फजीहत
रांची बंद के दौरान ही शनिवार को विधानसभा का सत्र भी सुबह 10 बजे से होना है। सेंट जेवियर्स कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में परीक्षाएं भी आयोजित हो रही है। जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि अगर बंद और चक्का जाम में शामिल हुए लोगों द्वारा किसी छात्र-छात्राओं, शिक्षण संस्थान के सदस्यों, आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी हुई तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सीता सोरेन के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज, निजी सचिव देवाशीष की बहन ने कराया मामला दर्ज
यह बंद केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने से फ्लाइओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर की गई है। इससे पहले भी विधानसभा सत्र के दौरान हरमू स्थित बीजेपी ऑफिस से लेकर धुर्वा तक मानवश्रृंखला बनाई गई थी और फ्लाइओवर निर्माण का विरोध किया गया था। शनिवार को बंद को लेकर प्रशासन ने अपने तौर पर पूरी तैयारी की है।