रांची : जेएससीए स्टेडियम में इंगलैंडन और भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने लंच ब्रेक तक 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिये है। रविंद्र जडेजा और शुभमन गिल क्रीच पर जमे हुए है। भारत को जीत के लिए अब 74 रनों की जरूरत है। सोमवार को मैच के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा हॉफ सेंचुरी बनाकर आउट हो गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंगलैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम 307 पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में अश्विन और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंगलैंड की पूरी टीम को 145 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।