रांची : भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की ओर से 313वें खिलाड़ी के रूप में टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने कहर बरपाया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की ओर से आकाशदीप ने इंगलैंड को शुरूआती झटका देते हुए उसके पहले दिन बल्लेबाज को आउट किया।
आकाशदीप मुख्यरूप से बिहार के डेहरी ऑन सोन के रहने वाले है लेकिन बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते है। कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट कैप पहनाया। उन्हे बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार ने वनडे और टी-20 में देश और बिहार का नाम रौशन किया था।
इंग्लैंड की ओर पहली पारी में जैक क्राउली और बेन डकेट ने सधी शुरुआत की. बेन डकेट (11) रन बनाकर डेब्यूटेंट आकाश दीप की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शिकार बने. उस समय इंग्लैंड का स्कोर 47 रन ही हुआ था. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट आउट हुए. इसके ठीक दो गेंदों के बाद ओली पोप शून्य पर चलते बने,इसके बाद स्कोर बोर्ड में 10 रन और जुड़े थे, जिसके बाद क्राउली (42) को भी आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया ।