रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश को देखते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के पांच पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। रांची एसएसपी कार्यालय से इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया है।
बाबूराम भगत को हिंदपीढ़ी थाने का प्रभारी बनाया गया है। खुशबू वर्मा को महिला थाना बुंडू का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार-2 को सुखदेव नगर का प्रभारी बनाया गया है। चान्हो थाने में तैनात अवर निरीक्षक गौतम कुमार को नामकुम थाने में पदस्थापित किया गया है। पुलिस केंद्र रांची में तैनात रंजीत कुमार महतो को कनीय अवर निरीक्षक बनाया गया है। गौतम कुमार और रंजीत कुमार का डिमोशन किया गया है। इन्हे तत्काल योगदान देकर सूचित करने को कहा गया है।