रांची: अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड में सहायक उपाध्यक्ष (AVP) के पद पर कार्यरत सुमित चटर्जी से उग्रवादी संगठन जेपीसी के नाम पर 25 करोड़ रुपये की लेवी मांगी गई है। सुमित चटर्जी ने इस संबंध में बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है।
गिरिडीह में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद टोल टैक्स वसूली करने वालों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि बरियातू के जायसवाल ग्रींस अपार्टमेंट में रहने वाले सुमित चटर्जी को 9 दिसंबर को व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया इसमें 25 करोड़ लेवी देने की धमकी दी गई। इसके बाद लगातार फोन कॉल, व्हाट्सऐप कॉल, व्हाट्सऐप चैट, टेक्स्ट मैसेज, फेस टाइम व्हायस कॉल के जरिये धमकी मिल रही है। लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मैसेज भेजने वाला खुद को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीसी से जुड़ा हुआ बताता है।
चतरा के टंडवा से घूसखोर ASI गिरफ्तार, ACB की टीम ने संगीता मिंज को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया अरेस्ट
लेवी मांगे जाने के संबंध में सुमित चटर्जी ने बताया कि उनकी कंपनी का काम मुख्य रूप से लातेहार, चतरा, रांची और पलामू जिले में चलता है। कार्यालय के काम से अक्सर वो इन जगहों पर जाते रहते है। नौ दिसंबर को लेवी के संबंध में पहला मैसेज आया, इसको लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।