रांची: राजधानी रांची के बड़े कारोबारी प्रिंस श्रीवास्तव पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला किया गया। अपराधियों ने जबरन कार रोकने की कोशिश की जब कार नहीं रूका तो उसपर पत्थर से भी हमला किया।
रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर शराब के नशे में घर में घुसकर गाली-गलौच करने और बदसलूकी का आरोप
शुक्रवार रात प्रिंस श्रीवास्वत कडरू स्थित स्काइलाइन टावर से अपने अपने हिनू आवास जा रहे थे उसी दौरान घात लगारकर बैठे चार अपराधियों ने प्रिंस की गाड़ी को घेर लिया और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की। गाड़ी में बैठने से पहले एक अपराधी ने प्रिंस के चेहरे पर हमला किया, हाथ में चाकू और हथियार देख प्रिंस जल्दी से अपनी कार में बैठ गए। उसके बाद अपनी कार को आवास की ओर ले गए, इसके बाद अपराधियों ने कडरू पुल पर प्रिंस की गाड़ी रोकने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर प्रिंस डोरंडा थाने पहुंचे। प्रिंस को थाने में जाते देख अपराधी वहां से फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने रास्ते में प्रिंस की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके।
रांची के सिकिदरी घाटी में एजुकेशन टूर पर जा रही स्कूल बस पलटी, 25 बच्चे हुए घायल
प्रिंस के साथ हुई ये पूरी घटना उसके गाड़ी में लगे कैमरे में कैद हो गई। प्रिंस ने खुद पर हुए हमले को लेकर डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है, हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। डोरंडा और अरगोड़ा थाने के बीच ये पूरा मामला फंसा हुआ है। प्रिंस जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का चचेरा भाई है।