रांची : राजधानी रांची में मंगलवार शाम को जोरदार बारिश हुई। इस हवा और बारिश के दवाब की वजह से दुर्गा पूजा में बना पंडाल का गेट गिर गया। अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
रांची में भारी बारिश से गिर गया दुर्गा पूजा में बने पंडाल का गेट
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ के बीच यातायात सेवा प्रभावित#jharkhandnews #Jharkhand #RANCHI #rainfall pic.twitter.com/rCOdk5KotJ
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 8, 2024
Jharkhand में बड़े पैमाने पर DSP का तबादला, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ के रास्ते में बना दुर्गा पंडाल का गेट बारिश में गिर गया। गेट के गिरने की वजह से यातायात सेवा बाधित हो गई। अरगोड़ा चौक से पुन्दाग और कटहल मोड़ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।