रांची: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से आ रही है जहां हथियार के बल पर अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपात की है। पंडरा ओपी स्थित आईटीआई बस स्टेंड के सामने अपराधियों ने पंचवटी ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया है।
झारखंड में तीन IAS अधिकारियों का तबादला, अरवा राजकमल का बढ़ा कद
गुरूवार दोपहर पंडरा ओपी थाना क्षेत्र के इटकी रोड़ स्थित बजरा में दो की संख्या में आये अपराधियों ने पंचवटी ज्वेलर्स में जमकर लूटपात मचाया। दुकानदार के अनुसार शॉप में रखे आभूषण को लेकर अपराधी फरार हो गये। अपराधियों ने कितने की ज्वेलरी लूटी है ये स्टॉक के मिलान के बाद ही पता चलेगा। वही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। शॉप और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
पंचवटी ज्वेलर्स में लूट की घटना पर चेंबर ऑफ कामर्स ने नाराजगी जाहिर की है, चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया ने अपनी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि पंचवटी ज्वेलर्स में अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े डकैती की घटना बहुत ही शर्मनाक घटना है। जहां एक ओर माननीय मुख्यमंत्री अपराध नियंत्रण पर बैठक कर रहे होते है वही अपराधी बेलगाम घटना को अंजाम देते है राजधानी जैसी शहर में जब हर प्रकार के अपराध रोज़ दिन देखने को मिलते है। ऐसे में राज्य का क्या हाल होगा ये चिंता का विषय है ।पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से विफल हो चुका है, और अपराधी बे-लगाम थाना स्तर पर पुलिसकर्मी आम आदमी की शिकायत तक लेने में दौड़ा रहे है। मगर अपराधी को दौड़ा के पकड़ने में विफल देखे जा रहे है सरकार को कठोर कदम उठाते हुए तत्काल दोषी प्रभारियों को निलंबित करना चाहिए।